सम्पादकीय

 
 

मां परमेश्वरी जयंती विषेश

 

 बसंत पंचमी के दिन देवांगन/कोष्टा की ईष्ट देवी मां परमेश्वरी देवी का महोत्सव परमेश्वरी जयंती के रूप में मनाया जाता है । इस दिन सम्पूर्ण छ.ग. के कोने-कोने में निवासरत देवांगन जन शोभा यात्रा निकालते है । मां परमेश्वरी देवी की पूजा अर्चना करते हैं। विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करते हैं ।                 

सभी देवांगन बंधु से अनुरोध है कि सभी देवांगन अपने व्यवसायिक/प्रतिष्ठान बंद रखें। सेवारत लोग अवकाश लेकर जहां पर निवास करते हैं, एकत्रित होकर एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए शोभा यात्रा निकाले । मां परमेश्वरी की पूजा अर्चना करें तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करें । इससे आपस के साल भर की भेदभाव, वैमनस्यता समाप्त होगी । आपस में विचार विमर्श करने से सामाजिक एवं राजनीतिक चेतना जागृत होगी । समाज को कैसे नई दिशा दे सकते हो, इस पर विचार करें । देवांगनजन एक दूसरे को परमेश्वरी जयंती पर sms  करें। आर्थिक रूप से सुदृढ लोग दैनिक समाचार पत्र में शुभकामनाएं प्रसारित करे।

धन्यवाद।